कुछ दिन पहले दिल्ली के युट्यूबर गौरव को अपने कुते को गुबारे से बांधकर उड़ाने के लिए पशु क्रूरता के अपराध में हिरासत में ले लिया गया। फिर मन मे एक जिज्ञासा हुई- क्या किसी पशु को मारकर खाना पशु क्रूरता में आता हैं? आखिर पशु को मारकर खाना क्रूरता क्यो नही हैं? या फिर हम दोगले हैं जो अपनी सहूलियत के हिसाब से क्रूरता और दया को परिभाषित कर लेते हैं।
Categories
क्रूरता और दया।