You came into my life like a star
And filled my heart with joy
You took my pain as if it was yours
And gave me love that no one could.
You gave me a shoulder to cry on
You were my pillar when I was falling
You were my strength when I felt low
With your smile, you made my living on earth worthwhile.
Category: love poetry
चाँद चांदनी को चाहता है जिस कदर, वैसे चाहूँ मैं तुझे।
मेरी एक ख्वाहिश तू मेरी बन जा या अपना बना ले मुझे।
मुझे अच्छी तरह याद है वो दिन,जब हम बस में मिले थे।
ये भी याद है तुम ने उस दिन क्या पहना हुआ था,
तुम मेरे पास होती हो तो मुझे लगता है
दिल पर मेरे अब मेरा बस नही
ये दिल बस तुम्हें खुश देखना चाहता है,
जब तुम कभी उदास होती हो
Dhaneshwar Dutt Quotes
If someone loves you… Care about you
While you do not look at him
He’s not bothering you and forcing you
It does not mean he is sticking but rather it’s mean…. That person does not want to bring anyone other than you into life
He truly loves you
बाँसुरी चली आओ होंठो का निमंत्रण है
तुम्हे बुलाया कान्हा ने आज दिया आमंत्रण है
बिन तुम्हारे कान्हा अधूरा है
गोपियों के मन में उलझन है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
जितनी राधा प्यारी है उतनी तुम भी प्यारी हो
होंठों से कुछ ऐसी धुन निकलू जो सबसे निराली हो
बिन तुम्हारे हर तरफ कितनी उदासी है
तुमसे मिलने को अब तक मेरी आँखें प्यासी है
मेरे होंठों से निकला हर स्वर तुमको अर्पण है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
हर तरफ इस दुनिया में कितना अंधकार है
बिन तुम्हारे जीना मुझे नही स्वीकार है
तुम्हारी प्यारी धुन गोपियों को सुनानी है
मेरे संग यह गोपियाँ भी तुम्हारी दीवानी है
तान भावना की है शब्द शब्द तर्पण है
बांसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
बिन तुम्हारे मेरी हस्ती अधूरी है
तुम चली आओ गीत गाना जरूरी है
तुम नही आयी तो गीत गा नही पाऊँगा
स्वर तो खीचूँगा पर सजा नही पाऊँगा
अंधकार को मिटाने की बस एक ही किरण है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
Tum ho Meri (तुम हो मेरी )
दिल से दिल का यह रिश्ता हमारा
तुम हो मेरी और मैं हूँ तुम्हारा
मौसम है यह कितना सुहाना
मुझको दिल का है राज़ बताना
मैंने तुमसे प्यार किया है
तुमको अपना दिल यह दिया है
तेरी चाहत में हूँ दीवाना
तेरे संग जीवन है बिताना
दिल से दिल का यह रिश्ता हमारा
तुम हो मेरी और मैं हूँ तुम्हारा
तेरी यादें दिल को जलाये
रातो को मुझे नींद ना आये
दिल चाहता है करना बाते
जब आती है तेरी यादें
तेरे बिन तो मैं हूँ अधूरा
तुम मिल जाओ तो मैं हूँ पूरा
तेरे संग यह ज़िंदगी गुज़ारु
तुझको आपने दिल में छुपा लू
तुझको दिल के मैं राज़ बताऊ
तुझसे किया हर वादा निभाऊ
तुझसे मेरा यह रिश्ता है गहरा
हर पल दिखता है चेहरा तेरा
ज़िंदगी में है अब हर पल अँधेरा
तुम आजाओ तो होगा सवेरा
दिल से दिल का यह रिश्ता हमारा
तुम हो मेरी और मैं हूँ तुम्हारा