Categories
Uncategorized

Tulsi Vivah (तुलसी विवाह) की पौराणिक कथा।

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक राक्षस था जिसका नाम जालंधर था। वह बहुत ही शक्तिशाली था। उसे हरा पाना किसी के लिए भी संभव नहीं था। उसके शक्तिशाली होने का कारण था। उसकी पत्नी वृंदा। दरअसल, उसकी पत्नी बहुत ही पतिव्रता थी। उसके प्रभाव से जालंधर को कोई भी परास्त नहीं कर पाता था। धीरे धीरे उसके उपद्रव के कारण देवतागण परेशान होने लगे। तब सभी देवतागण मिलकर भगवान विष्णु के पास पहुंचा और उन्हें सारी व्यथा सुनाई। इसके बाद समाधान यह निकाला गया की क्यों न वृंदा के सतीत्व को ही नष्ट कर दिया जाए।

तब भगवान विष्णु ऋषि का वेश धारण कर वृंदा के पास जा पहुंचे। भगवान के साथ दो मायावी राक्षस भी थे। जिन्हें देखकर वृंदा भयभीत हो गई। ऋषि ने वृंदा के सामने दोनों को भस्म कर दिया। इसके बाद वृंदा ने अपने पति के बारे में पूछा जो कैलाश पर्वत पर भगवान शिव के साथ युद्ध कर रहा था। ऋषि ने अपनी माया से दो वानर को प्रकट किया। एक वानर के हाथ में जालंधर का सिर था और दूसरे के हाथ में उसका धड़। अपनी पति की ऐसी स्थिति को देखकर वृंदा मूर्छित हो गई। जब वह होश में आई जो उसने ऋषि से विनती की कि वह उसके पति को जिंदा कर दें।
इसके बाद भगवान विष्णु ने अपनी माया से जालंधर का सिर फिर से धड़ से जोड़ दिया। लेकिन वह साथ ही उसी शरीर में प्रवेश कर गए। वृंदा को भगवान के इस छल का जरा भी पता नहीं चला। जालंधर बने भगवान के साथ वृंदा पतिव्रता का व्यवहार करने लगी। जिससे उसका सतीत्व भंग हो गया और ऐसा होते ही वृंदा का पति युद्ध हार गया।
इन सबके बारे में जब वृंदा को पता चला तो उसने क्रोध में आकर उसने भगवान विष्णु को हृदयहीन शिला होने का श्राप दे दिया। अपने भक्त के श्राप को भगवान विष्णु ने स्वीकार किया और शालिग्राम पत्थर बन गए। सृष्टि के पालनकर्ता के पत्थर बन जाने से ब्रह्मांड में असंतुलन हो गया। इसके बाद सभी देवताओं ने वृंदा से प्रार्थना की वह जल्द ही भगवान विष्णु को श्राप मुक्त कर दें। इसके बाद वृंदा ने भगवान विष्णु को तो श्राप मुक्त कर दिया लेकिन, उसने खुद आत्मदाह कर लिया। जहां वृंदा भस्म हुई वहां तुलसी का पौधा उग गया।
तब भगवान विष्णु ने कहा कि वह उनके सतीत्व का आदर करते हैं। लेकिन, वह तुलसी के रूप में सदा तुम मेरे साथ रहोगी। तब से हर साल कार्तिक माह की देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है। भगवान विष्णु ने कहा कि जो व्यक्ति भी मेरे शालिग्राम रूप के साथ तुलसी विवाह करेगा उसे इस लोक और परलोक में यश प्राप्त होगा।
ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में भी तुलसी मौजूद होती है वहां यम के दूत असमय नहीं जा सकते। मृत्यु के समय जिसके प्राण मंजरी रहित तुलसी और गंगा जल मुख में डालकर निकलते हैं वह पापों से मुक्ति हो जाता है और बैकुंठ धाम को प्राप्त होता है।
Categories
Uncategorized

Happy Independence Day

A century ago many dreamt of this holy day and many died for this holy dream. Let’s remember their sacrifices and celebrate their dream of freedom

Categories
Uncategorized

Darling Keep Going

Darling, you deserve it all. You deserve love and peace and magic and joy dancing in your eyes. You deserve hearty, deep-belly laughter and the right to let those tears fall and water the soil. You deserve freedom and goodness and company and days of bliss and quiet too. You deserve you happy and healed and content and open. So keep going, darling. Keep going.

Categories
Uncategorized

Those Who Loves You

“Those who love… Those who support never see the situation and those who see the situation never support and love.” The person who wants to support you. That person will always support you and love you with all your heart… and the one who doesn’t love you… will go away.”

Categories
Uncategorized

Handsome Hunk Dhaneshwar Dutt In Sun Glasses

Sun Glasses Pics Of Dhaneshwar Dutt

f Dhaneshwar Dutt

Categories
Uncategorized

Dhaneshwar Dutt in Red Shirt 😂

Categories
Uncategorized

Dhaneshwar Dutt Enjoying in Park And Clicked Some Good Photos

Categories
Uncategorized

Dhaneshwar Dutt Manali Trip

Life brings us as many joyful moments as it does downfalls, and although there are days we wish there was a manual to follow, it simply wouldn’t be the same without the spontaneity. The journey of life may not become easier as we grow older, but we do seem to understand it better as our perspectives evolve. Whether you’re embarking on a new adventure right out of school or you want to explore different paths in your personal life, it’s never too late to change what the future looks like.

Categories
Uncategorized

Dhaneshwar Dutt- some rare pictures Of Dhaneshwar Dutt He is enjoying on trip

Categories
Uncategorized

पड़ोसी के कुत्ते के साथ कुछ वक्त।

आजकल कुत्ता पालने का एक चलन सा बन चुका है हर कोई कुत्ता पालन पसंद करता है। शौक शौक में कुत्ता तो लेकर आ जाते है मगर बाद में उसकी देख रेख नही करते है।

उस बेज़ुबान को इस कदर अकेला छोड़ देते है जैसे उनका वो है ही नही उसको वो जानते ही नही है।

Design a site like this with WordPress.com
Get started