What kind of love {ये कैसा इश्क़ है}
अब बात नही होती
अब मिलते भी नही है
अब ब्लॉक भी कर दिया है
अब सारी तस्वीरे भी जला दी है
अब फोन का नम्बर तक डिलीट कर दिया है
उसकी यादे भी अपने दिल में दबा दी है।
अब उसको याद करके रोया भी नही जाता।
लगभग कुछ भी नही बचा अब हम दोनों के बीच
.
.
.
.
मगर ये कैसा इश्क़ है खत्म होने का नाम ही नही लेता
ना जाने यह गंदी रीत कब से चलती आयी है
दरिंदगी का शिकार हमेशा लड़कियाँ बनती आयी है
ना वो जा पाती है स्कूल ना कभी सड़को पर आती है
डर डर के जीती है ना जाने वो क्यों यह ज़हर पिये जाती है
सोच बदल लो दुनिया वालो तुम्हारी भी बेटी और बहने होगी
अगर बदली तुम्हारी यह सोच तो ना कोई गुड़िया और ना कोई दामिनी होगी
दुआ करू मैं ऊपर वाले से कोई तो ऐसी लड़की होगी
जो इन मनचलो को डराएगी
अपनी बहनों और सहेलीयों को इन सब से लड़ना सिखाएगी
मैं अक्सर सड़को पर देखता हूँ
वो किसी से कुछ नही कहती हर दम बस खामोश है रहती
ना जाने वह क्यों इतने जुल्म है सहती
मैं कभी कबार डर जाता हूँ
हे मेरे मौला तूने कैसी दुनिया बनायीं है
ना जाने यह गन्दी रीत कब से चलती आयी है
दरिंदगी का शिकार हमेशा लडकिया बनती आयी है
Dhaneshwar Dutt Quotes
If someone loves you… Care about you
While you do not look at him
He’s not bothering you and forcing you
It does not mean he is sticking but rather it’s mean…. That person does not want to bring anyone other than you into life
He truly loves you
बाँसुरी चली आओ होंठो का निमंत्रण है
तुम्हे बुलाया कान्हा ने आज दिया आमंत्रण है
बिन तुम्हारे कान्हा अधूरा है
गोपियों के मन में उलझन है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
जितनी राधा प्यारी है उतनी तुम भी प्यारी हो
होंठों से कुछ ऐसी धुन निकलू जो सबसे निराली हो
बिन तुम्हारे हर तरफ कितनी उदासी है
तुमसे मिलने को अब तक मेरी आँखें प्यासी है
मेरे होंठों से निकला हर स्वर तुमको अर्पण है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
हर तरफ इस दुनिया में कितना अंधकार है
बिन तुम्हारे जीना मुझे नही स्वीकार है
तुम्हारी प्यारी धुन गोपियों को सुनानी है
मेरे संग यह गोपियाँ भी तुम्हारी दीवानी है
तान भावना की है शब्द शब्द तर्पण है
बांसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
बिन तुम्हारे मेरी हस्ती अधूरी है
तुम चली आओ गीत गाना जरूरी है
तुम नही आयी तो गीत गा नही पाऊँगा
स्वर तो खीचूँगा पर सजा नही पाऊँगा
अंधकार को मिटाने की बस एक ही किरण है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
Dhaneshwar Dutt Picture Collection






Tum ho Meri (तुम हो मेरी )
दिल से दिल का यह रिश्ता हमारा
तुम हो मेरी और मैं हूँ तुम्हारा
मौसम है यह कितना सुहाना
मुझको दिल का है राज़ बताना
मैंने तुमसे प्यार किया है
तुमको अपना दिल यह दिया है
तेरी चाहत में हूँ दीवाना
तेरे संग जीवन है बिताना
दिल से दिल का यह रिश्ता हमारा
तुम हो मेरी और मैं हूँ तुम्हारा
तेरी यादें दिल को जलाये
रातो को मुझे नींद ना आये
दिल चाहता है करना बाते
जब आती है तेरी यादें
तेरे बिन तो मैं हूँ अधूरा
तुम मिल जाओ तो मैं हूँ पूरा
तेरे संग यह ज़िंदगी गुज़ारु
तुझको आपने दिल में छुपा लू
तुझको दिल के मैं राज़ बताऊ
तुझसे किया हर वादा निभाऊ
तुझसे मेरा यह रिश्ता है गहरा
हर पल दिखता है चेहरा तेरा
ज़िंदगी में है अब हर पल अँधेरा
तुम आजाओ तो होगा सवेरा
दिल से दिल का यह रिश्ता हमारा
तुम हो मेरी और मैं हूँ तुम्हारा
प्रेम एहसास अनोखा है।
कुछ प्रेम शायरी …..
तेरी यादोें में आँखों से बहता मेरे पानी है
अनसुनी और अनकही अपनी ये एक कहानी है
इस ज़माने को नही तुझको ये बात बतानी है
की मैं तेरा राजा हूँ और तू मेरी रानी है
तेरा इकरार झूठा है तेरा यह प्यार झूठा है
तुम धोकेबाज़ हो हमको अपना बना के लूटा है
समझ में कुछ नही आता जिये किसके सहारे पर
कोई अपना नही है जबसे तेरा साथ छूटा है
हर आईने की किस्मत में तस्वीर नही होती
हर किसी की एक सी तकदीर नही होती
और होंगे बदनसीब मुझ जैसे इस दुनिया में
जिनके हाथों में प्यार की लकीर नही होती
O mere Pehle Prem (My First Love)
ओ मेरे पहले प्रेम
तू मुझे याद ना आया कर
तेरे बिन अधूरा हूँ मैं
तू ना मुझे सताया कर
याद तेरी जब आती है
अंदर से टूट जाता हूँ
कितने आँसू आते है
मगर किसी को ना बताता हूँ
अब रातो में आकर
तू ना मुझे जगाया कर
ओ मेरे पहले प्रेम
तू मुझे याद ना आया कर
देखा था जब मैंने तुझको
तू थोड़ा शरमाई थी
अपने दिल के अंदर तूने
कितनी बात छुपाई थी
जब मेरे वादे सुनकर
तेरी आँखें भर आई थी
मुझसे मिलने के लिए
तू मेरे घर तक आई थी
अब अपनी यादोें के सहारे
तू मुझको ना रुलाया कर
ओ मेरे पहले प्रेम
तू मुझे याद ना आया कर
याद है मुझको वो हर पल
जो तेरे साथ बिताया था
ढूंढ रहा हूँ तेरा घर
जो तूने मुझे दिखाया था
कोई मेरा प्यार क्या समझे
तू तो बस मेरा है
बिन तेरे इस ज़िंदगी में
हर तरफ अँधेरा है
तेरी खातिर मैंने कितना
दर्द यह झेला है
कुछ गलत ना कर बैठे
दिल बहुत अकेला है
अब मुझे दूर रहकर
तू इस दिल को ना जलाया कर
ओ मेरे पहले प्रेम
तू मुझे याद ना आय
